बीड -रिपोर्टर सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे यांच्याविरुद्ध बलात्काराची खोटी तक्रार करणाऱ्या रेणू शर्मा यांनी आपली तक्रार पोलिस स्टेशन मधून मागे घेतली असून आज त्यांनी स्वतः त्यांच्या ट्विटर अकाउंट वरून एक ट्विट करून आपण ही तक्रार का केली त्या पाठीमागचा उद्देश आणि तक्रार पाठीमागे घेत असल्याबाबत सविस्तर विवेचन स्वहस्ताक्षरात लिहून केले आहे आपला राजकीय वापर होत असल्याचे तिनेम्हटले
*रेणू शर्मा यांनी twitt केलेल्या चिठ्ठीतला मजकूर*
मैंने श्री धनंजय मुंडे जी के खिलाफ शादी के वादे और बलात्कार का आरोप किया था उसके संदर्भ में मेरा निम्नवत निवेदन करती हु |
मै स्पष्ट करना चाहती हु की मेरी बहन करुणा और धनंजय मुंडेजी के बिच पिछले कुछ समय से दरार आई है, और उनके बिच कोर्ट केस भी शुरू है | जिसके चलते मै मानसिक तनाव और दबाव में थी | साथ ही में मुझे ऐसा महसुस हुआ की मै कोई बड़े राजनैतिक षड्यंत्र की शिकार हो रही हु | और कुछ लोग मेरे कंधे पर बन्दुक रखकर धंनजय मुंडे को टारगेट कर रहे है | और मुझे ये मेहसूस हुआ की ये जो भी हो रहा है गलत है |मै अपने घर के किसी भी व्यक्ति का नाम इन सब मामलो में नहीं लाना चाहती, क्योकि मुझे मेरे घरवालों से रिश्ता ख़राब नहीं करना है | अंत में मै बस इतना कहना चाहती हू की मैंने धनंजय मुंडे के खिलाफ जो शिकायत दायर की है वह शिकायत मै पुरी तरह से वापस ले रही हु | मै उनके खिलाफ ऐसे किसी भी शिकायत का पीछा नहीं करना चाहती | मै रिकॉर्ड के लिए स्पष्ट करना चाहती हु की मुझे धनंजय मुंडे से शादी के वादे का उल्लंघन और बलत्कार की कोई शिकायत नहीं है, और ना ही मेरे पास उनका कोई अयोग्य फोटो या व्हिडिओ है और न ही उनके पास मेरा कोई फोटो या व्हिडिओ है, क्योकि ऐसा कुछ कभी हुआ ही नहीं है | मेरी धनंजय मुंडे के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं है | यह स्टेटमेंट मै पुरे होशो हवास में दे रही हु |